अलसक/Acute Intestinal Obstruction

 अलसक / Acute Intestinal Obstruction

acute-intestinal-obstruction


आचार्य चरक इसका वर्णन  आम्रपरदोषज विकारो के अन्तर्गत  किया है। 
According to modern - Intestinal obstruction due to
Acute massive indigestion / Food poisoning 

परिभाषा -

आहार की प्रवर्त्ती न अधर्व मार्ग से हो और न अधो मार्ग से हो तथा आमाशय में आलसी की तरह पड़ा रहे उसे अलसक कहते है। 

निदान -

अत्यधिक कफ वाले पुरुष ,
दुर्बल तथा अल्प जठराग्नि वाले व्यक्ति ,
अध्यशन , विषमाशन ,
वेगावरोध 

सम्प्राप्ति -

निदान का सेवन करने से वायु विकृत हो जाती है जिससे उदार प्रदेश में मल व अपानवायु रुक जाती है जिसके कारण अलसक की उत्पति होती है। 

लक्षण -

  • कुक्षि का अत्यधिक फूलना ,
  • अति शुलोत्पत्ति , 
  • उद्गार की अधिकता ,
  • उर्ध्व प्रदेश में वायु का भर्मण ,
  • तृष्णा 
acute-intestinal-obstruction


दण्डालसक 


दोष अत्यधिक मात्रा में कुपित हो जाते है , तब अधिक दुष्ट आमदोष के कारण मार्गावरोध हो जाता है , दोष त्र्याक गति (सम्पूर्ण शरीर में ) वाला हो जाता है जो शरीर को डण्डे के समान जकड लेता है , जिसके कारण इसे दंडालसक कहते है। 
(अलसक व्याधि की प्रवर्धमान अवस्था है )
यह - असाध्य व्याधि है। 

विलम्बिका / Paralytic Ileus

सुश्रुत व माधवकर का वर्णन यह है की -
इस व्याधि में वात तथा कफ का अत्यधिक प्रकोप हो जाता है जिससे अन्न दुष्ट हो जाता है जो ऊर्ध्व व अधो भाग में प्रवत्त नहीं हो पता जिससे विलम्बिका व्याधि उत्पन होती है। 

लक्षण - 

इसके लक्षण विष सद्रश होते है तथा दोष की अत्यंत तीव्रता होती है , यह लक्ष्ण वामन - विरचन रहित होते है। 
अन्तः व्यक्ति collapse हो जाता है और मृत्यु भी हो जाती है। 

Acute Intestinal Obstruction

acute-intestinal-obstruction


Definition-

When there is pathological interfernce present with normal progression of intestinal luminal contents distally, the condition is called Intestinal Obstruction.

Etiology-

Obstruction in the lumen- Meconium, Gall stone, etc.
lesions of bowel wall- Congenital, Truamatic, Inflammatory.
lesions of extrinsic to bowel- External hernia.

Classification- 

  • Simple mechanical obstruction
  • Strangulated obstruction
  • Close loop obstruction

Clinical feature-

  • Abdominal pain
  • Vomiting
  • Failure to pass flatus or feaces/ractum
  • Abdominal distension

Investigation-

  • Sigmoidoscopy
  • Routine blood examination
  • Rectal examination.

No comments:

If any doubt let me know ....
If u need any book, notes ,video, plz comment ..
Any suggestions so contact me...
Or join our WhatsApps group in social plugin
🤗Happy learning...,🤗

Powered by Blogger.